सचिन तेंदुलकर ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ, कोहली मामले में वेंगसरकर ने साधा गांगुली पर निशाना

By: RajeshM Thu, 23 Dec 2021 11:34:35

सचिन तेंदुलकर ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ, कोहली मामले में वेंगसरकर ने साधा गांगुली पर निशाना

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की है। सचिन ने सिराज को जल्दी सीखने वाला खिलाड़ी बताया। सचिन ने सिराज की ऊर्जा और बॉडी लैंग्वेज की तारीफ की। सचिन का मानना है कि सिराज ने पिछले कुछ समय में जो सफलता हासिल की है उसका एक कारण उनकी ये दो खूबियां हैं। सचिन ने ‘बैकस्टेज विद बोरिया’ कार्यक्रम में कहा कि सिराज के पैरों में स्प्रिंग है और मुझे ये देखना पसंद है। उनका रन अप… आप देख सकते हैं कि सिराज बेहद ऊर्जावान रहते हैं। सिराज उस तरह के गेंदबाज हैं जिन्हें आप देखेंगे तो पता नहीं कर पाएंगे कि वह दिन का पहला ओवर है या आखिरी ओवर।

वे हमेशा आप पर हावी रहेंगे। वे प्रोपर तेज गेंदबाज हैं और उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी सकारात्मक है। मुझे ये बातें काफी पसंद हैं। वे काफी तेजी से सीखते हैं। इस पर सिराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस तारीफ के लिए शुक्रिया सचिन सर। आपसे इस तरह की तारीफ मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। मैं देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करूंगा। स्वस्थ रहिए सर।” सिराज 10 टेस्ट में 33 विकेट ले चुके हैं। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू किया था और तब से उन्होंने बेहद प्रभावित किया है। इंग्लैंड दौरे पर भी उनकी गेंदों ने कहर बरपाया था।


mohammad siraj,sourav ganguly,dilip vengsarkar,sachin tendulkar,sports news in hindi ,मोहम्मद सिराज, सौरव गांगुली, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, हिन्दी में खेल समाचार

गांगुली को सलेक्शन कमेटी की तरफ से बोलने का हक नहीं : वेंगसरकर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर निशाना साधा है। वेंगसरकर का मानना है कि गांगुली को चयनकर्ताओं की तरफ से टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से बात करने का कोई हक नहीं था। वेंगसरकर ने खलीज टाइम्स के साथ बातचीत में गांगुली और कोहली के बीच हुए हालिया विवाद को लेकर रिएक्शन दी। उन्होंने कहा कि ये जो पूरी घटना हुई है वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण रही है। मेरा ये मानना है कि क्रिकेट बोर्ड को इस मामले को ज्यादा प्रोफेशनल तरीके से हैंडल करना चाहिए था। गांगुली को सलेक्शन कमेटी की तरफ से बोलने का कोई हक नहीं है।

गांगुली बीसीसीआई के प्रेसिडेंट हैं। कप्तानी और सलेक्शन के बारे में केवल चेयरमैन ऑफ सलेक्शन कमेटी को बात करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। कोहली ने गांगुली के उस बयान का जवाब दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वे नहीं चाहते थे कि वे टी20 टीम की कप्तानी छोड़ें और उन्होंने खुद इस बारे में कोहली से बात की थी लेकिन वे नहीं माने। कोहली ने इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया था। इस मामले में काफी विवाद हुआ और पूर्व क्रिकेटर्स ने इसकी आलोचना की है।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ में निकली फॉरेस्ट गार्ड पदों पर नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

# ALIMCO में निकली 260000 रूपये प्रतिमाह सैलरी वाली नौकरी, आवेदन कर उठाए मौके से फायदा

# इडली-डोसे के साथ इस बार ट्राई करें रोस्टेड रेड कैप्सिकम चटनी, चाटते रह जाएंगे उंगलिया #Recipe

# जानें कितना होता है भारतीय ट्रेनों का माइलेज, एक KM चलने में खर्च हो जाता है इतना डीजल

# सर्दियों में लेना चाहते हैं गर्मागर्म ब्रेकफास्ट का मजा, मिनटों में तैयार करें ब्रेड भजिया #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com